स्व. राव श्योचन्द राम कि द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
स्व. राव श्योचन्द राम कि द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
निहालोठ-बुहाना : स्व.राव श्योचन्दराम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्व. श्योचन्द राम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा सम्मान, छात्रवृत्ति एवं किट वितरण तथा निशुल्क नेत्र व सवैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 5 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9 बजे हवन कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार थे। अध्यक्षता बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि सिंघाना नगर पालिका चेयरमेन विजय पांडे, लाम्बी सहड़ सरपंच नीरू यादव, बुहाना पंचायत समिति सदस्य शकुंतला यादव, पत्रकार रामानंद शर्मा, रिटायर्ड आरएएस बाबूलाल यादव, कोटपूतली कॉलेज प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह यादव, वीर अहीर निर्माण सेवा के संस्थापक अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जोरावर सिंह, पतंजलि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति शिक्षाविद डा. वाचस्पति कुलवंत, युवा नेता कर्मवीर यादव, प्रिंसिपल श्रीपाल यादव, थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने श्योचन्द राम यादव कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वागत भाषण एडवोकेट उमराव सिंह यादव ने दिया। मंच संचालन पत्रकार अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों व पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीर अहीर निर्माण सेना द्वारा भी छात्रों तथा अन्य सभी विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति बर्ले ही होते हैं जो मरने के बाद अपने माता-पिता की याद को बनाए रखने के लिए ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करते हैं इसके लिए उमराव सिंह यादव का पूरा पर परिवार बधाई का पात्र है जो अपने पिताजी की याद में हर्ष वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे सम्मान समारोह का व नेत्र शिवीर, रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

बुहाना प्रधान हरीकिशन यादव ने कहा की उमराव सिंह यादव से हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम अपने माता-पिता का सम्मान करें तथा उनकी याद को हमेशा हमारे दिलों में बनाए रखें तथा कोई भी व्यक्ति अपनी माता-पिता के ऋण से ऊऋण नहीं हो सकता है। इसलिए हमें हमारी माता-पिता के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। तथा उनका आदर सत्कार करना चाहिए।

लांबी सरपंच नीरू यादव ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में संस्कारवान ईमानदार वह गुणवान बनना चाहिए तथा उनको अपने माता-पिता की हमेशा सेवा करनी चाहिए।

शकुंतला यादव ने बच्चों से कहा कि सुबह जब घर से निकले तो अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर निकले तथा जीवन में अपने माता-पिता से अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
इस अवसर पर सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययन करने वाले सभी छात्रों को बैग किट छात्रवृत्ति व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षा 10 व 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹1100 नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनेक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह के अवसर पर 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। तथा आंख जांच के लिए करीब 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा कर जांच करवाई इसमें से 81 व्यक्तियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका 10 जुलाई को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ में ऑपरेशन किया जाएगा। उनके आने-जाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। व ऑपरेशन भी निशुल्क होंगे जिनका पूरा खर्चा उमराव सिंह यादव वहन करेंगे। समारोह में सैकड़ो की तादाद में पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे। समारोह को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। जगराम सिंह आर्य ने सभी अतिथियों को अपनी स्वलिखित पुस्तक भेंट की। अंत में प्रिंसिपल डा. सुरेंद्र यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्योचंद राम के छोटे पुत्र महिपाल सिंह यादव तथा उनके पौत्र संदीप, चेतन तथा देवेंद्र यादव ने एडवोकेट उमराव सिंह के साथ अपने सभी रिश्तेदारों का माल्यार्पण व साफा पहना कर स्वागत किया।