लापता युवक का शव चारा डिपो में मिला:18 जून से गायब था, अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला बाइपास रोड पर मिला
लापता युवक का शव चारा डिपो में मिला:18 जून से गायब था, अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला बाइपास रोड पर मिला
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला रोड पर एक चारे के डिपो में एक युवक का शव मिला। युवक 18 जून से घर से लापता था। इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। युवक की पहचान वार्ड 53 मंड्रेला रोड निवासी प्रमोद कुमार सैनी पुत्र बनवारी लाल सैनी (28) के रूप में हुई। प्रमोद के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
इस सम्बन्ध में मृतक के भाई नंदलाल सैनी ने 3 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। चारा डिपो में युवक का शव मिलने की सूचना पर डीएसपी सिटी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। कोतवाली थानाधिकरी पवन चौबे ने बताया- सूचना मिली थी कि अग्रेसन सर्किल के पास मण्ड्रेला बाइपास पर एक चारे के बाडे में युवक शव है। सुबह चारे में डिपो में चारे की गाड़ी खाली करने के लिए युवक आए थे। उन्हें यहां पर कुछ बदबू आ रही थी।
चारे में डिपो में एक दुकान बनी हुई है। दुकान का एक शटर सड़क की ओर खुलता है। एक गेट अन्दर की ओर खुलता है। अन्दर वाले गेट को खोलकर देखा तो शव पड़ा हुआ नजर आया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक की पहचान की गई है। शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है।
प्रमोद के भाई नंदलाल सैनी ने बताया- मेरा भाई 18 जून रात से ही गायब था। वह नशे का आदी था। आसपास में मजदूरी करता था। घर नहीं आया तो उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह नहीं मिला। आसपास के लोगों से भी पूछा तो बताया गया कि कुछ दिन पहले सर्किल के पास स्थित मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान पर देखा गया था।
इसके बाद किसी ने नहीं देखा, वह कहां था। अब पुलिस के कहने पर यहां पर आकर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ है। कोई उसकी हत्या भी कर सकता है। पुलिस से जांच करने की मांग की है। शव से बदबू आ रही थी। ऐसे में मौके से शव उठाने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को बीडीके अस्पताल से स्वीपर बुलाए। इसके बाद बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1644498


