[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल विजय दिवस पर होगा वीरांगनाओं एवं योद्धाओं का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल विजय दिवस पर होगा वीरांगनाओं एवं योद्धाओं का सम्मान

कारगिल विजय दिवस पर होगा वीरांगनाओं एवं योद्धाओं का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी पर शहीदों की वीर धरा झुंझुनूं की धरती पर शेखावाटी की शाहीद वीरांगनाओं वह वीर योद्धाओं के विशाल सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर आज मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार साहब के निवास पर पूर्व सैनिक संघ झुंझुनू के पदाधिकारीयो की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शेखावाटी क्षेत्र की शहिद वीरांगनाओं और कारगिल योद्धाओं के समान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई सभी से विचार विमर्श कर एक कमेटी का गठन किया गया जो कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया के 80 वर्ष पूरे करने पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चोपदार साहब ने केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

इस दौरान पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया, गौरव सेनानी समिति अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझरिया, पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा, उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन अमरचंद खेदङ, कैप्टन रामनिवास नेतङ, कैप्टन लियाकत खान गिडानिया, खुडाना सरपंच सूबेदार महावीर सिंह, सूबेदार मनरूप सिंह, सूबेदार मेजर अकरम खान, परवेज अहमद, सूबेदार सुमेर सिंह हेजमपुरा, सूबेदार अमीन धनूरी, सूबेदार मेजर रफीक खान झंझोत, विजय पूनिया, कैप्टन रामनिवास कस्वा, कैप्टन जगदीश इसरवाल भारू, कैप्टन लाल खान सीरियासर, कैप्टन राजकुमार बाजीसर, कैप्टन असलम खान जाबासर सहित काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles