51 किलो फूलों की माला पहनाकर बनाया जननायक का जन्मदिन
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के जन्मदिन के अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर बनाया जन्मदिन

खेतड़ीनगर : विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का खेतड़ी नगर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का सम्मान किया। सुबह से ही ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक के जन्म दिवस पर जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया, उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर रामसिंह गुर्जर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रामनिवास लादी, समाज सेवी बबलू अवाना, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, बिजेश शाह, कैलाश स्वामी, निखिल शर्मा, नगेंद्र सोडा, एडवोकेट रोहिताश्व मणकस, सुरेंद्र काजला, सत्यवीर, प्रभु राजोता, अनिल, सतीश खरड़िया, विमलेश, बालवीर त्योंदा, सुभाष रोजडा, शीशराम ठेकेदार सहित सैकड़ो लोगों ने इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को जन्मदिवस की बधाइयां दी।