[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या:चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी और सरिए से किया हमला; मां समेत तीन घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या:चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी और सरिए से किया हमला; मां समेत तीन घायल

जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या:चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी और सरिए से किया हमला; मां समेत तीन घायल

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के धींगड़िया गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी। खेत में काम कर रहे परिवार पर कुल्हाड़ी, लाठियों और सरियों से हमला किया गया। मां समेत तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगड़िया गांव का है। पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों को डिटेन किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीन बंटवारे का मामला 2014 से कोर्ट में विचाराधीन है।

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- घटना में दो पक्ष शामिल हैं। दोनों पक्ष आपस में दो दादा की संतान हैं। इनमें नेतराम और गणपतराम दोनों भाई थे। दोनों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इसी जमीन को लेकर दोनों परिवारों में विवाद है। गणपतराम के तीन बेटे बाबूलाल, मुरारीलाल और श्यामलाल हैं। बड़े भाई नेतराम के भी तीन बेटे राम अवतार, पवन और सांवरमल हैं।

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में घायल विकास कुमार।
झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में घायल विकास कुमार।

घायल विकास कुमार (19) ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह खेत में मैं, मेरे पिता बाबूलाल (50), भाई सोनू (21), बहन प्रियंका (30) और मां सुनीता (45) काम कर रहे थे। करीब 9 बजे पुनीत पुत्र राम अवतार, देवेंद्र पुत्र राम अवतार, सांवरमल पुत्र नेतराम, पवन पुत्र नेतराम, सरोज सहित अन्य लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठियों और सरियों से हमला कर दिया।

पहले बेटे, फिर पिता ने तोड़ा दम
मारपीट के दौरान बाबूलाल और सोनू गंभीर घायल हो गए। दोनों को सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोनू को मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में सुनीता को जयपुर रेफर किया गया है। प्रियंका और विकास का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पहले भी कर चुके हैं मारपीट
जानकारी के अनुसार, सोनू (21) बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह पांच दिन पहले ही गांव आया था। वहीं, बाबूलाल गांव में ही खेती करते थे।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष जमीन की नपाई नहीं करने देते हैं और फसल करने पर पहले भी मारपीट कर चुके हैं।

Related Articles