[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में नहीं मिल रहा निशुल्क जांच योजना का लाभ:युवाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, कहा – सिस्टम नहीं सुधरा तो करेंगे आंदोलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में नहीं मिल रहा निशुल्क जांच योजना का लाभ:युवाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, कहा – सिस्टम नहीं सुधरा तो करेंगे आंदोलन

खेतड़ी में नहीं मिल रहा निशुल्क जांच योजना का लाभ:युवाओं ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, कहा - सिस्टम नहीं सुधरा तो करेंगे आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में आने वाले आमजन को सरकार की निशुल्क जांच योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। समस्या से परेशान होकर युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।

एसडीएम सविता शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया कि अस्पताल में जब मरीज जांच के लिए जाता है तो उनकी जांचें समय पर नहीं हो पा रही हैं। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण जांचें मशीन नहीं चलने के कारण नहीं होने से मरीजों को जांच करवाने के लिए निजी लैब जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विष्णु नायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल की लैब में लगे उपकरण कार्य नहीं कर रहे हैं। तापमान में लगातार चल रहे उतार चढ़ाव के कारण मशीनें सुचारू रूप से काम नहीं कर रही हैं, जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि लैब मे अधिक गर्मी के कारण वहां लगी जांच मशीनें बीच में ही बंद हो जाती है, जिससे मरीजों को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ रहा है। इसके अलावा सही समय पर मशीनों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सुचारू कार्य नहीं कर पा रही है। बरसात के मौसम में मौसमी बिमारियों फैलने का भय के चलते मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

युवाओं ने चेतावनी की यदि जल्द ही कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विष्णु नायक, अनिल स्वामी, अभिषेक, भूपेश भार्गव, संजय कुमार सैनी, नीरज, दिनेश कुमार, सोनू, सीमा सैनी, पायल, ज्योति, मोनू, सोनू कुमारी, रितिका सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles