[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल महिला मंडल ,नासिक और अग्रवाल युवा मंच द्वारा एकत्रित वृक्षारोपण का कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

अग्रवाल महिला मंडल ,नासिक और अग्रवाल युवा मंच द्वारा एकत्रित वृक्षारोपण का कार्यक्रम

अग्रवाल महिला मंडल ,नासिक और अग्रवाल युवा मंच द्वारा एकत्रित वृक्षारोपण का कार्यक्रम

नासिक : हल्की हल्की बारिश और सुबह की हरियाली का नज़ारा ,पेड़ पौधों के बीच बहुत ही शांति के साथ अग्रवाल समाज के 125 लोग आए जिसमें 2 साल की बिटिया से लेकर 87 साल के दादाजी थे और दुसरे संस्थान के 25 लोग इस तरह से 150 लोगों का कार्यक्रम हुआ है 100 वृक्ष को आज रोपण करके आने वाली पीढी के लिए एक साकारात्मक पहल अग्रवाल समाज की तरफ से की गयी है, और आने वाले समय पर यह क्रम चलता रहेगा। अग्रवाल समाज और परिवार का एक साथ वृक्षारोपण करना बहुत ही यादगार पल था।

मिडिया कव्हरेज मिला, अल्प आहार की व्यवस्था थी वृक्ष वल्ली फाउंडेशन अब उन पौधों की देख रेख समय पर पानी डालना पूरे साल करने वाले है और उनकी टीम हफ्ते मैं 2 बार यही काम वृक्ष को प्यार से बढ़े करने का काम 8 साल से कर रही है.अग्रवाल महिला मंडल ने 11,000 की राशि भेट स्वरूप फाउंडेशन को दी है और टी.अन अग्रवालजी की तरफ से 11,111 राशि फाउंडेशन को दी है. महिला मंडल की प्रधान संगीता केडिया ने कहा की रामचन्द्र तुलसीयानजी जैसे नाम मैं ही राम भगवान का वास है उसी तरह उनकी भाषण मैं युवाओं के लिए पर्यावरण विषय की जागरूकता का संदेश भी मिला।

आज के कार्यक्रम मैं नासिक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री रविन्द्र केडिया, सुनील अग्रवाल, बनटी पोद्दार, सेडुराम रूंगटा, कैलाश केडिया, अरुणा अग्रवाल, वीणा सराफ, उमा केडिया, प्रेमा ईसारिया, अनिता भरतिया, कृष्णा रूंगटा, एडवोकेट सगीता वह डॉ गार बी केडिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles