[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

181 वें दिन भी धरना जारी : किसानों का साथ देगी नौजवान सभा यमुना का पानी ही एकमात्र विकल्प है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

181 वें दिन भी धरना जारी : किसानों का साथ देगी नौजवान सभा यमुना का पानी ही एकमात्र विकल्प है

181 वें दिन भी धरना जारी : किसानों का साथ देगी नौजवान सभा यमुना का पानी ही एकमात्र विकल्प है

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सडक मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरनाकिसान सभा के बैनर तले किसान नेता जयसिंह हलवाई की अध्यक्षता में आज 181 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर नौजवान सभा के करण कटारिया ने कहा कि सरकार हमें पानी दे नहीं तो शेखावटी बिना पानी जल उठेगी।सरकार की ढीलाई मे हमे लगता है कि उनके मन मे खोट दिखता है।वरना आज तक पानी क्यों नहीं आना चाहिए था । हम पानी के बिना मरेंगे और वे लोग ऐश करेंगे । आज तक तो हमारा का चल रहा था पर अब नहीं होगा । सरकार से हमारी पूर जोर मांग है हमें पानी दे । पानी के लिऐ अब शेखावाटी जन किसी भी हद तक जायेगा कोई परहेज नहीं होगा हम पानी के लिऐ ईंट से ईंट बजा देंगे ।हम गांव गांव घुम रहे है । पूरे क्षेत्रवासी एकमत होकर बहुत बडा आन्दोलन करेंगे तथा आर व पार की लडाई मे हम किसी भी हद को पार करने से परहेज नहीं करेंगे । बहुत बडे नुकसान के बाद सरकार चेते ये अच्छा नहीं है पहले ही किसी मजबूत फैसले पर पहुंच जाऐ तो अच्छा है ।

धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंंग बराला, ताराचन्द तानाण, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, जयन्त चौधरी, प्रदीप यादव, अनुप कुमावत, बिमलादेवी, जीविका कुमारी, देविका रानी, हिमांशु,संजय, सत्यवान, मोन्टी, कार्तिक, राजेश, हेमन्त, प्रीतम याश्दव, मुन्ना ढाका, मन्दरूप आर्य, लच्छु लुहार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles