नीमकाथाना : माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आज मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ टोंक जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के द्वारा किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने राज्य के लगभग 65 लाख किसानों को लगभग 650 करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ही उनके बैंक खाते में हस्तान्तरित की तथा कुछ किसानों से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद भी किया गया। नीमकाथाना जिले का मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम शांति पैराडाइज खेतड़ी रोड़ नीमकाथाना में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 500 किसानों भाग लिया । इस योजना में राजस्थान के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण की गई। इससे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिला। राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को योजना का लाभ दिए जाने पर कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला स्तरी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में ज़िला कलक्टर शरद मेहरा, खेतडी विधायक धर्मपाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा, जिला परिष्द के एसीपी मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार महेश ओला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर राम, सुचना एवं प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी मुकेश गाडोदिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।