पुलिस लाइन की 2 महिला पुलिसकर्मियों ने जीता गोल्ड मेडल:ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर के फाइनल में CISF को हराया, दोनों ने साथ में सीखा मार्शल आर्ट
पुलिस लाइन की 2 महिला पुलिसकर्मियों ने जीता गोल्ड मेडल:ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर के फाइनल में CISF को हराया, दोनों ने साथ में सीखा मार्शल आर्ट
सीकर : सीकर के पुलिस लाइन में पदस्थापित महिला हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ने सफलता हासिल की है। दोनों ने गुवाहाटी, असम में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर इवेंट में इंडोनेशियन मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
हेड कॉन्स्टेबल नीलम ने बताया- यह इवेंट असम के गुवाहाटी में 24 जून से 30 जून तक हुआ, जिसमें नीलम और रेखा ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में एसएसबी को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर फाइनल में सीआईएफ की महिला एथलीट को हराया।
नीलम बताती है कि हमेशा से ही उन्हें हमेशा से ही स्पोर्ट्स में रुचि थी लेकिन पुलिस में नौकरी लगने के बाद स्पोर्ट्स को ज्यादा समय नहीं दे पाती। 2016 में मार्शल आर्ट करना शुरू किया। कॉन्स्टेबल रेखा भी पुलिस लाइन में उनके साथ नौकरी करती। ऐसे में नीलम को देखकर उन्होंने भी मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया। दोनों ने जयपुर में कोच पूर्णमल जाट के निर्देशन में ट्रेनिंग की।