नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के सभी नगर निकायों में एक जुलाई से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत होगी। यह सफाई अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान को सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ नाम दिया गया है।
नगर परिषद के आयुक्त सुरेश मीणा ने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मानसून काल में अन्य विभागों के सहयोग से नीमकाथाना में नगरपरिषद और अन्य शहरों की नगर पालिका यह सफाई अभियान चलाएगी। जिन इलाकों में ज्यादा कचरा होता है, वहां विशेष सफाई करवाना, रोज कचरा के उठवाना, शहर के सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की रोज सफाई, और शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बच्चों के लिए सफाई और मरम्मत, पानी पर ध्यान देना, पीएचईडी के सहयोग से शहर में पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच करवाना सहित और अन्य काम किए जाएंगे।