[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रार्थना करने 50 लोग जुटे थे, आरोप-धर्म परिवर्तन चल रहा:मकान को भीड़ ने घेरा, बोले- 3 साल से हर संडे दे रहे पैसों का लालच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रार्थना करने 50 लोग जुटे थे, आरोप-धर्म परिवर्तन चल रहा:मकान को भीड़ ने घेरा, बोले- 3 साल से हर संडे दे रहे पैसों का लालच

प्रार्थना करने 50 लोग जुटे थे, आरोप-धर्म परिवर्तन चल रहा:मकान को भीड़ ने घेरा, बोले- 3 साल से हर संडे दे रहे पैसों का लालच

चौमूं (जयपुर) : जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में रविवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर हड़कंप मच गया। यहां रैगर मोहल्ले में सुबह 11.30 बजे एक मकान में टेन्ट लगाकर प्रार्थना सभा की जा रही थी। मकान के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग जुट गए और आरोप लगाया कि कुछ लोग 3 साल से हर संडे प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।

सूचना पर दोपहर 12 बजे चौमूं पुलिस की टीम रैगर मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र रैगर के घर पहुंची। वहां 50 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे। जयपुर का कालवाड़ निवासी सतेंद्र स्टीफन प्रार्थना करा रहा था। पुलिस ने उसने भीड़ जुटाने संबंधी परमिशन के बारे में पूछा। परमिशन न होने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने सतेंद्र को भीड़ से बचाते हुए रवाना कर दिया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद सतेंद्र स्टीफन को मौके से रवाना कर दिया। इस दौरान घर के बाहर जुटी भीड़ को हटाता पुलिसकर्मी।
पुलिस ने पूछताछ के बाद सतेंद्र स्टीफन को मौके से रवाना कर दिया। इस दौरान घर के बाहर जुटी भीड़ को हटाता पुलिसकर्मी।

चौमूं थाने के एसआई जालम सिंह ने बताया- मुखबिर से यहां कोई कार्यक्रम बिना परमिशन होने की सूचना मिली थी। टीम पहुंची तो रैगर मोहल्ले में गंगामाता मंदिर के पास राजेंद्र रैगर के मकान में सतेंद्र स्टीफन टेन्ट लगाकर लोगों को प्रार्थना करा रहा था। सतेंद्र ने बताया कि ईसा मसीह की प्रार्थना कर पाइल्स का इलाज किया जा रहा है।

जालम सिंह ने बताया- मौके पर धर्म परिवर्तन जैसी घटना सामने नहीं आई। इसलिए किसी को डिटेन नहीं किया है। स्टीफन के पास लोगों को जुटाकर प्रार्थना सभा करने की वैध परमिशन नहीं थी। इसलिए टेन्ट हटवाकर लोगों को वहां से रवाना कर दिया गया। हालांकि लोगों ने आरोप लगाया है कि स्टीफन धर्म परिवर्तन कराता है।

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आयोजकों को बिना परिमिशन प्रोग्राम न करने के लिए पाबंद किया गया है।
धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आयोजकों को बिना परिमिशन प्रोग्राम न करने के लिए पाबंद किया गया है।

स्थानीय निवासी गुलजारी गंगवाल ने बताया- यहां छोटा-मोटा काम धंधा करने वाले, मजदूर और भोले-भाले लोग रहते हैं। उन्हें नौकरी लगाने का लालच देकर या फिर बीमारी ठीक करने का लालच देकर 3 साल से जुटाया जा रहा था। हर रविवार को यहां प्रोग्राम करते हैं। इसमें लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। कुछ लोग पैसे के लालच में हिंदुओं का धर्म बदलवा रहे हैं।

फिलहाल मौके पर शांति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिना परमिशन आयोजन न करने के लिए लोगों को पाबंद किया गया है।

मोहल्ले में रहने वाले गुलजारी गंगवाल ने बताया- पैसों का लालच देकर तीन साल से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
मोहल्ले में रहने वाले गुलजारी गंगवाल ने बताया- पैसों का लालच देकर तीन साल से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

Related Articles