झुंझुनूंं : झुंझुनूंं शहर में एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिली। कार से आए अज्ञात लोगों ने दुकानदार को धमकी दी। इसके बाद कार से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने परिवाद दर्ज किया है। रविवार को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
पीड़ित दुकानदार राजकुमार सहारण ने बताया- शहर की रोड़ नंबर 3 पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास मैं बालाजी ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान चलाता हूं। शनिवार शाम 5.30 बजे दुकान के पास एक कार आकर रुकी। कार से चार-पांच लोग उतरे और दुकान पर आ गए।
उनमें से एक ने धमकी दी। कहा- चार-पांच दिन खा लो, पी लो। तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है। डराने के लिए गाली गलौज भी की। थोड़ी देर बहस करने बाद वे कार में बैठकर रवाना हो गए। मैं उनमें से किसी को भी नहीं पहचानता।
वारदात के बाद राजकुमार ने शाम 6 बजे कोतवाली थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी। पुलिस ने परिवाद दर्ज किया है। राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया- परिवाद मिला है। मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी मिला है। इसके अलावा भी शहर में कैमरे देख रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर लेंगे।