[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाप सांसद-समर्थकों ने पुलिस को सौंपा ब्लड सैंपल:शिक्षामंत्री के DNA वाले बयान से गुस्सा; रोत ने कहा- संसद से लेकर विधानसभा में उठेगा यह मुद्दा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाप सांसद-समर्थकों ने पुलिस को सौंपा ब्लड सैंपल:शिक्षामंत्री के DNA वाले बयान से गुस्सा; रोत ने कहा- संसद से लेकर विधानसभा में उठेगा यह मुद्दा

बाप सांसद-समर्थकों ने पुलिस को सौंपा ब्लड सैंपल:शिक्षामंत्री के DNA वाले बयान से गुस्सा; रोत ने कहा- संसद से लेकर विधानसभा में उठेगा यह मुद्दा

जयपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आवास की ओर जा रहे भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद (बांसवाड़ा) राजकुमार रोत और उनके समर्थकों को पुलिस ने आंबेडकर सर्किल (जयपुर) पर रोक लिया। एहतियातन यह पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

मामला गरमाता देख शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने रोत और उनके समर्थकों के इकट्‌ठे किए गए ब्लड सैंपल ले लिए। इसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। इसके बाद समर्थक लौट गए।

इससे पहले रोत ने कहा था- यह मामला यहीं दबने वाला नहीं है। विधानसभा में यह मामला उठाया जाएगा। संसद में मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा। अगर यहां सैंपल नहीं लिया जाता है तो संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दिया जाएगा।

DNA जांच वाले बयान पर सियासी विवाद गहराया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के DNA जांच वाले बयान पर सियासी विवाद गहरा गया है। सांसद (बांसवाड़ा) राजकुमार रोत समर्थकों के साथ मदन दिलावर के सरकारी आवास पर डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने जा रहे थे। रोत ने दो दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी।

सुबह करीब 11 बजे रोत समर्थकों के साथ अमर जवान ज्योति पहुंचे थे। यहां गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

Related Articles