[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस पर सवाल उठाया तो SHO ने मारी लात:उदयपुर में ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में क्लीनर की मौत; थाना इंचार्ज बोले- माहौल बिगाड़ रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस पर सवाल उठाया तो SHO ने मारी लात:उदयपुर में ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में क्लीनर की मौत; थाना इंचार्ज बोले- माहौल बिगाड़ रहा था

पुलिस पर सवाल उठाया तो SHO ने मारी लात:उदयपुर में ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में क्लीनर की मौत; थाना इंचार्ज बोले- माहौल बिगाड़ रहा था

उदयपुर : उदयपुर शहर से 12 किलोमीटर दूर उदयपुर-देबारी नेशनल हाईवे 76 पर शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे ट्रक को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा सुखेर थाना इलाके में अंबेरी चौराहा के पास हुआ। हादसे में ट्रक के क्लीनर-ड्राइवर केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि क्रेन देर से आई। इस दौरान फंसे हुए क्लीनर की मौत हो गई। आरोप लगा रहे व्यक्ति पर सुखेर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह राजावत ने आपा खोकर लात जमा दी।

एक व्यक्ति को सुखेर थाना इंचार्ज लात मारते दिख रहे हैं। नीली शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति उसे थप्पड़ मारते वीडियो में दिख रहा है।
एक व्यक्ति को सुखेर थाना इंचार्ज लात मारते दिख रहे हैं। नीली शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति उसे थप्पड़ मारते वीडियो में दिख रहा है।

शुक्रवार को हादसे की सूचना पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे थे। तभी एक युवक पुलिस पर बिफर पड़ा और कहा कि पुलिस ने आने में देर लगाई।

जानकारी के मुताबिक अंबेरी चौराहा से मेहरों का गुड़ा के बीच हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था। इससे ट्रक में क्लीनर का काम करने वाले मेहरों का गुड़ा निवासी प्रकाश गमेती (30) की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि क्रेन बहुत देर से पहुंची। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की टीम मौके पर आई लेकिन कार का एसी चालू कर अंदर ही बैठी रही।

कुछ लोग घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे। आरोप लगाया कि क्रेन समय पर आती तो फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाता। एक युवक रोते हुए पुलिस पर लगातार आरोप लगा रहा था और गाली-गलौज कर रहा था। इस दौरान सुखेर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह ने आपा खो दिया। उन्होंने भीड़ में खड़े उस व्यक्ति पर लात जमा दी। वीडियो में एसएचओ के साथ नीली शर्ट पहने व्यक्ति और टीशर्ट पहने एक व्यक्ति उसी युवक को थप्पड़ मारते भी दिख रहे हैं। घटना का वीडियो वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया और देर रात वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर कर दिया।

सड़क पर शव था, पास ही पुलिस की गाड़ी थी। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस एसी में बैठी रही।
सड़क पर शव था, पास ही पुलिस की गाड़ी थी। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस एसी में बैठी रही।

SHO ने दी सफाई, कहा- माहौल बिगाड़ रहे थे

मामले पर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह राजावत ने कहा- सूचना मिलते ही हम समय पर पहुंच गए थे और मैंने निजी क्रेन भी मंगवा दी थी। वहां शराब के नशे में पुलिस को गाली गलौज करते हुए माहौल ​बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था। लोगों को वहां से हटाया भी लेकिन उनकी बदतमीजी ज्यादा हो गई थी और सबको गुमराह कर रहे थे। कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े और माहौल खराब नहीं हो इसलिए सख्ती करनी पड़ी।

अंबेरी सरपंच बाबूलाल गमेती का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस को देने के 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर आ गई थी। घायल ड्राइवर को एंबुलेंस से एमबी अस्पताल (उदयपुर) पहुंचाया गया।

ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी, इसके बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया था।
ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी, इसके बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया था।

वीडियो में क्या

घटना का एक वीडियो सामने आया है। 2.18 मिनट के वीडियो में सड़क पर शव दिख रहा है। चारों तरफ भीड़ लगी है। पुलिस की कार खड़ी है। एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा है। एक प्राइवेट कार वाले को रुकवाकर व्यक्ति को कार में लिटाया जाता है। इस दौरान लगातार एक व्यक्ति दहाड़ मार कर रो रहा है। ट्रक व ट्रेलर को क्रेन से हटाया जा रहा है। रो रहा व्यक्ति पुलिस पर लगातार आरोप लगा रहा है और गाली गलौज कर रहा है। इस दौरान थाना इंचार्ज राजावत लोगों को हटाते हैं। एक व्यक्ति कहता है कि इतनी देर से तो एसी में बैठें है और अब निकलकर कह रहे हैं कि भागो यहां से। इसके बाद एसएचओ एक व्यक्ति पर लात मारते दिखते हैं। नीली शर्ट पहने एक अन्य व्यक्ति भी थप्पड़ मारते दिखता है। इसके बाद तीसरा व्यक्ति थप्पड़ जमाता है।

Related Articles