रात में एस्काॅर्ट सर्विस देते…रेलवे अफसर की गाड़ी में लड़कियां सप्लाई करते, अजमेर गैगरेप मामले में बड़ा खुलासा
अजमेर गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार चारों युवक रात में लड़कियां सप्लाई करते थे। इस काम के लिए वे रेलवे अफसर की कार का यूज करते थे।
अजमेर : अजमेर में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है। युवती के साथ 12 जून को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद युवती 26 जून, बुधवार को मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को पकड़ लिया।
अजमेर उत्तर के डीएसपी ने बताया कि गैंगरेप की घटना 12 जून को एक आरोपी के घर हुई थी। इस मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा है, ये सभी अजमेर और उदयपुर की होटलों में एस्काॅर्ट सर्विस दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम गिरधारी, हेमू, राहुल और राजवीर है। उन्होंने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रेलवे में तैनात एक अफसर की कार से होटलों में सर्विस के लिए लड़कियां सप्लाई की जाती थी।
होटल में रिसेप्शनिस्ट थी पीड़िता
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता एक होटल में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी लेकिन इसी महीने उसने यह नौकरी छोड़ दी थी। ऐसे में नौकरी छोड़ने के एक दिन बाद ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। आरोपियों में से एक गिरधारी नाम के युवक ने लड़की को कहा कि जब तक उसे नई नौकरी नहीं मिल जाती वह उनकी बताई जगह पर रूक सकती है।
दिल्ली नहीं जाने का बनाया दबाव
आरोपी के इस ऑफर पर लड़की मान गई और उसकी बताई जगह पर जाकर रहने लगी। इसके बाद 12 जून को गिरधारी ने अपने 3 साथियों को अपने घर बुलाया और युवती के साथ इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। डीएसपी ने कहा कि जब लड़की को दूसरे होटल में नौकरी मिल गई तो उसने गिरधारी से कहा कि वह दिल्ली जा रही है इस पर आरोपी ने उस पर दबाव बनाया इसके बाद लड़की ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को अरेस्ट कर लिया।