मंजुबाला स्वामी ने जीता हैमर थ्रो में गोल्ड
मंजुबाला स्वामी ने जीता हैमर थ्रो में गोल्ड

चूरू : जिले के चांदगोठी की खिलाड़ी मंजुबाला स्वामी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णपदक जीतकर जिले का नाम बढाया है। पंचकुला में 27 से 30 जून तक चल रही 63 वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में मंजुबाला ने गुरुवार रात्रि हैमर थ्रो में 63.66 मीटर दूरी तय करते हुए स्वर्णपदक जीता है।
इस इवेंट में हर्षिता शेरावत ने 62.22 मीटर के साथ सिल्वर तथा तान्या चौधरी ने 61.57 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि मंजुबाला ने 2023 के गोवा नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था तथा वर्ष 2022 में कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लिया था। मंजुबाला फिलहाल जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आने वाले राष्ट्रीय खेलों तथा सैफ गेम्स की तैयारी कर रही हैं। मंजु ने कहा कि आने वाले समय में और अच्छा करने की उम्मीद है। मंजुबाला स्वामी की सफलता पर जिले के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है।