[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगवान श्री राम को मिला चौधा वर्ष का वनवास : राजा दशरथ ने त्यागे प्राण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भगवान श्री राम को मिला चौधा वर्ष का वनवास : राजा दशरथ ने त्यागे प्राण

भगवान श्री राम को मिला चौधा वर्ष का वनवास : राजा दशरथ ने त्यागे प्राण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : ग्राम गोल्याणा में भृगुऋषि गोशाला समिति गोल्याणा लोहार्गलधाम की ओर से गांव गोल्याणा की भृगुऋषि गोशाला में गो हितार्थ चल रही श्रीराम कथा में श्री राम कथा भृगु ऋषि गौशाला लोहार्गल धाम के संत योगिदास जी महाराज, संत हेमंतदास महाराज द्वारा कथा का रस पान कराया गया। जिसमें आज सातवे दिन की कथा में माता केकई ने राजा दशरथ से दो वर मांगने से लेकर भगवान श्रीराम के बाववास जाने, राजा दशरथ ने प्राण त्यागने व भगवान श्री राम का केवट संवाद की कथा का प्रसंग कथा वाचक हेमन्त दास महाराज ने प्रसंग विधि पूर्वक सुनाया गया।

श्रद्धालु महिलाओ की आखों से आशु छलक पड़े, गोल्याणा समेत लोहार्गल, चिराना, बारवा,बसावा गोठड़ा व आस-पास के गांवों से लोग पहुंचे। गोशाला संचालक महंत योगीदास महाराज ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाली श्रीराम कथा का समय दोपहर सवा दो से शाम पांच बजे तक है। संत समागम 29 को, सुबह 10 बजे से शुरू होगा जिसमे साधु संतों का होगा सम्मान

Related Articles