खेतड़ी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार:कॉलेज छोड़ने के बहाने से अपने साथ ले गया था, ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया
खेतड़ी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार:कॉलेज छोड़ने के बहाने से अपने साथ ले गया था, ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : नाबालिग कॉलेज छात्रा से बलात्कार करने वाले आरोपी को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग को कॉलेज छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकार रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि 4 फरवरी को थाने में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग लड़की कॉलेज में जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए विकास कुमार उसे बहला फुसलाकर कर कॉलेज छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा फोन में विडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार ज्यादती की।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बलात्कार करने का आरोपी अपने गांव आया हुआ है। जिस पुलिस की टीम ने आरोपी का पांच माह तलाश करने के बाद ढाणी माजिया तन आसरावास नांगल चौधरी में उसके घर पर दबिश देकर आरोपी विकास कुमार पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एचसी राजकुमार, कांस्टेबल राजवीर सिंह, चोखाराम आदि शामिल थे।