मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर चूरू जिले के 270025 पेंशनरों के खाते में डाली बढ़ी हुई पेंशन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश स्तर से किया सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत अभिवृद्धित राशि का लाभार्थियों के खाते में डीबीटी, जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रहे मौजूद, मुख्यमंत्री ने कहा- क्रमबद्ध रूप से पेंशन बढ़ाने का काम करेंगे, हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ, चूरू जिले के 2 लाख 70 हजार 25 पेंशनरों को 31 करोड़, 63 लाख 30 हजार 950 रुपए की पेंशन राशि का हस्तांतरण

चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के हर जरूरतमंद तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। प्रदेश सरकार गरीब, युवा, किसान, महिला, दिव्यांग सहित समस्त जरूरतमंद वर्ग के लिए संवेदनशील है तथा अपने निर्णयों से कृत संकल्पित है।
मुख्यमंत्री शर्मा गुरुवार को झुन्झुनूं में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत अभिवृद्धित राशि हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबेाधित कर रहे थे। चूरू जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, प्रधान दीपचंद राहड़, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शेखावाटी के चूरू, झुन्झुनूं व सीकर जिलों को यमुना जल समझौते के द्वारा आने वाले दिनों में यमुना का पानी मिलेगा। सरकार सामाजिक सुरक्षा के प्रति गंभीर है तथा जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से एक-एक गरीब व जरूरतमंद तक लाभ पहुंचेगा, जिससे उनका सामाजिक जीवन स्तर अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत क्रमबद्ध रूप से पेंशन राशि बढ़ाने का काम करेगी। सामाजिक सुरक्षा की अवधारणा को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश के किसान वर्ग के कल्याण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार ने 2000 रुपए की राशि बढ़ाई है तथा जनवरी माह से ही प्रदेश के करीब 73 लाख महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार ने अपने करीब 45 प्रतिशत वादों को पूरा किया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश स्तर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत अभिवृद्धि राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की तथा वीसी के जरिए प्रदेशभर से लाभार्थियों से संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का खाते में हस्तांतरण किया है। इससे जिले के 2 लाख 70 हजार 25 पेंशनरों को 31 करोड़, 63 लाख 30 हजार 950 रुपए की राशि का हस्तांतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अप्रैल, 2024 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए की गयी है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे वृद्धजनों, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, एकलनारी आदि पेंशनरों में खुशी का माहौल है।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एडीपीआर कुमार अजय, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, रवि दाधीच, विमला गढ़वाल, ओम सारस्वत, नरेन्द्र काछवाल, दीनदयाल सैनी, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, किशन आसेरी, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल, डॉ निरंजन चिरानिया, पंकज स्वामी, विजय खेड़ीवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।