[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक बोले- रेलवे ने नाजायज पैसा लिया:कहा- प्रसव पीड़ा कोई और सहे, बच्चा चोरी कर कहे ये हमारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

विधायक बोले- रेलवे ने नाजायज पैसा लिया:कहा- प्रसव पीड़ा कोई और सहे, बच्चा चोरी कर कहे ये हमारा

विधायक बोले- रेलवे ने नाजायज पैसा लिया:कहा- प्रसव पीड़ा कोई और सहे, बच्चा चोरी कर कहे ये हमारा

सीकर : सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक ने पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे का नाजायज पैसा पूर्व सांसद ने लिया है। अगर उस पैसे का सही यूज होता तो रेलवे की कितनी समस्याओं से निजात मिल सकती थी।

विधायक ने यह बात अपने निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। विधायक ने कहा कि इनकी प्रवृति है कि श्रेय कैसे लें। यह लोग श्रेय लेने के चक्कर में पड़े हैं लेकिन कांग्रेस कभी श्रेय नहीं लेती। विधायक ने कहा कि प्रसव पीड़ा कोई सहे और कोई बच्चा चोरी कर कहे कि यह तो मेरा बच्चा है। भाजपा की हमेशा से ही यही प्रवृत्ति रही है।

उन्होंने कहा कि शहर का विकास करना कोई एक व्यक्ति का काम नहीं है। अगर कोई व्यक्ति कहे कि मैं अकेला शहर को विकसित कर दूंगा तो यह पूरी तरह से असंभव है। काम का सोचना और काम का होना दो अलग-अलग बातें हैं। जनाना अस्पताल के बारे में 1990 में सोचा था लेकिन वह 2012 में बना। मिनी सचिवालय और ऑडिटोरियम का सोचा 2008 में सोचा और बना 2024 में। इसी तरह रेलवे फोरलेन बनाने के बारे में 1997 में सोचा था और अब जाकर बन रहा है। प्रेस वार्ता में नगर परिषद चेयरमैन जीवन खां और युवा नेता अंकित पारीक भी मौजूद रहे।

Related Articles