[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोल्याणा में भृगु ऋषि गौशाला में चल रही श्रीराम कथा का चौथा दिन : श्री राम अवतरण की कथा ने श्रद्धालुओं का मन मोहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गोल्याणा में भृगु ऋषि गौशाला में चल रही श्रीराम कथा का चौथा दिन : श्री राम अवतरण की कथा ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

कथा वाचक हेमन्त दास महाराज ने राम अवतरण की कथा का वर्णन सुनाया, मुख्य जजमान बाबूलाल पारीक का भी हुआ सम्मान,

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : सुभाष चन्द्र चौबदा

नवलगढ़ : ग्राम गोल्याणा में भृगुऋषि गोशाला समिति गोल्याणा लोहार्गलधाम की ओर से गांव गोल्याणा की भृगुऋषि गोशाला में गो हितार्थ चल रही श्रीराम कथा में चौथे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी कथावाचक हेमंतदास महाराज ने श्री राम अवतरण के प्रसंग की कथा सुनाई। उन्होने बताया कि भगवान विष्णु के द्वारा स्वयंवर में नारदजी का अपमान होने पर नारदजी ने भगवान विष्णु को श्राफ दिया की आप को भी मानव रूप में जन्म लेना पड़ेगा और जिस वानर का रूप आपने मुझे दिया है उसी वानर से आप को सहायता लेनी पड़ेगी, इस प्रकार भगवान राम अवतरण की कथा ने श्रद्धालुओ का मन मोह लिया । कथा में केक काटकर श्री राम अवतरण उत्सव मनाया, श्रद्धालु महिलाएं भाव विभोर होकर नाच उठी, मुख्य जजमान बाबूलाल पारीक का भी हुआ सम्मान,गोल्याणा समेत लोहार्गल, चिराना, बारवा,बसावा गोठड़ा व आस-पास के गांवों से लोग पहुंचे। गोशाला संचालक महंत योगीदास महाराज ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाली श्रीराम कथा का समय दोपहर सवा दो से शाम पांच बजे तक है।

संत समागम 29 को, साधु संतों का होगा सम्मान

महंत योगीदास महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय कथा का समापन 29 जून को होगा। 29 जून को सुबह सवा दस बजे गोशाला में संत समागम का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में आने वाले साधु संतों का सम्मान भी किया जाएगा।

Related Articles