पेयजल संकट समाधान के लिए प्रभारी मंत्री काे दिया ज्ञापन:पिलानी प्रधान ने कहा – जल जीवन मिशन में जुड़ने वाले गांवों की संख्या बढ़ाई जाए
पेयजल संकट समाधान के लिए प्रभारी मंत्री काे दिया ज्ञापन:पिलानी प्रधान ने कहा - जल जीवन मिशन में जुड़ने वाले गांवों की संख्या बढ़ाई जाए

पिलानी : पिलानी प्रधान बिरमा संदीप रायला ने पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 24 ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत से झुंझुनू में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
प्रधान द्वारा प्रभारी मंत्री को दिए गए ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि पंचायत समिति क्षेत्र में भूजल स्तर काफी नीचा होने के कारण भीषण जल संकट बना हुआ है, और आमजन को पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा जल संकट के समाधान के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन पेयजल आपूर्ति आवश्यकतानुसार नहीं हो पा रही है और लोगों में इस को लेकर काफी रोष है।
प्रधान बिरमा संदीप रायला ने प्रभारी मंत्री गहलोत को जानकारी देते हुए बताया कि पानी के संकट के कारण लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पंचायत समिति क्षेत्र के कई राजस्व ग्रामों द्वारा मतदान का बहिष्कार भी किया गया था। जल संकट से जूझ रहे आमजन द्वारा चुनाव में “पानी नहीं तो वोट नही” का नारा दिया गया था। यही वजह रही कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने मतदान के प्रति रूचि नहीं दिखाई, जिसके चलते मतदान प्रतिशत भी जिले में बहुत कम रहा है।
प्रधान बिरमा संदीप रायला ने वर्तमान में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 (MJSA) के तहत पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के सिर्फ 5 ग्राम पंचायतों के कुछ राजस्व ग्रामों को शामिल किये जाने को अपर्याप्त बताते हुए समस्त पंचायत समिति क्षेत्र को इस योजना में शामिल करने की मांग की है, जिससे सभी गांवों में कुण्ड निर्माण करवा कर मानसून में वर्षा जल का संचयन किया जा सके।