खेतड़ी में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग:गांव वालों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-30 फीट की जगह 10 फीट का रह गया रास्ता
खेतड़ी में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग:गांव वालों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-30 फीट की जगह 10 फीट का रह गया रास्ता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को गांव वालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अतिक्रमण से आमजन को निकलने में हो रही परेशानी को अवगत करवाया गया। ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि कस्बे के वार्ड तीन विवेकानंद आवासीय कालोनी जो कि स्टेट हाईवे 13 के पास है। जिसके मुख्य रास्ते में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है।
अतिक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी कई बार समझाइश की जा चुकी है। इसके बावजूद भी अवैध रूप से अतिक्रमण करने में जुटे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और मुख्य रास्ते को संकरा करने में जुटे हुए हैं। पहले के समय करीब तीस फीट का रास्ता हुआ करता था, लेकिन आम रास्ते में अतिक्रमण होने से अब मात्र दस फीट का रह गया है। मुख्य रास्ता अतिक्रमण की भेंट चढ़ने से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। यदि सामने से कोई गाड़ी आ जाए तो जाम की स्थिति भी बन जाती है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से पक्का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। यदि प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। नगरपालिका प्रशासन मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवाया दिया तथा हल्का पटवारी को भुमि सीमा ज्ञान कर देने की रिपोर्ट करने पर पत्र लिखा।
इस दौरान एसडीएम कार्यालय की ओर से जल्द ही मामले की जानकारी जुटाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर दीपक कुमार, पंकज नायक, लीलाराम, महेंद्र सिंह, सुरजभान, रामानंद, विजेंद्र, विष्णु दयाल, माया देवी, पिंकी सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।