[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रीष्मकालीन कला कौशल व अभिरुचि, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ग्रीष्मकालीन कला कौशल व अभिरुचि, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बुहाना के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन कला कौशल व अभिरुचि, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : राजेश कुमार गुप्ता

सिंघाना : विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघाना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बुहाना के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन कला कौशल व अभिरुचि, लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जगबीर सिंह यादव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है। हर बालक में हुनर अवश्य होता है इसको शिविर में निखारने का अवसर प्रदान करती है। स्काउटिंग हमे विषम परिस्थितियों में जीवन जीना सिखाती है।

शिविर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय ऐसे कार्यक्रमों को आगे अग्रसर रखते हुए हमेशा तत्पर रहेगा। शिविर संचालिका अनुकम्पा अरडावतिया ने शिविर प्रतिवेदन रखा। मंच संचालन जिला प्रशिक्षक आयुक्त झुंझुनूं बाबूलाल गुर्जर ने किया। सचिव उपदेश यादव ने बताया कि 17 मई से 24 जून तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में नृत्य, पेंटिंग, कला कौशल, आर्ट एंड क्राफ्ट, सिलाई, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, कम्प्यूटर, डेकोरेशन, योगा, घरेलू नुस्खे सहित अनेक विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सचिव बुहाना प्रवीण यादव, उप प्राचार्य मीनू कुमारी, प्रधानाचार्य धरती दौराता, प्रधानाचार्य बहादुर सिंह यादव, पूर्व सचिव सुरेश यादव, संयुक्त सचिव राजबाला यादव, अनिता, सुरेंद्र, बजरंग गुर्जर, धुकलराम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles