[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. सुखचैन का FICP फैलोशिप के लिए चयन:नेछवा सीकर के डॉक्टर को मिली प्रतिष्ठित उपाधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डॉ. सुखचैन का FICP फैलोशिप के लिए चयन:नेछवा सीकर के डॉक्टर को मिली प्रतिष्ठित उपाधि

डॉ. सुखचैन का FICP फैलोशिप के लिए चयन:नेछवा सीकर के डॉक्टर को मिली प्रतिष्ठित उपाधि

सीकर : सीकर के एसके अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुखचैन को इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन (FICP) फैलोशिप उपाधि के लिए चुना गया है। इस वर्ष राजस्थान से कुल 12 डॉक्टरों का चयन हुआ है, जिनमें डॉ. सुखचैन सीकर जिले से एकमात्र चिकित्सक हैं। उनका चयन उनके अनुभव और रिसर्च के आधार पर किया गया है। डॉ. सुखचैन एक दशक से अधिक समय से एसके अस्पताल में मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

यह प्रतिष्ठित उपाधि देशभर से लाखों आवेदनों की कड़ी जांच के बाद प्रदान की जाती है। डॉ. सुखचैन को यह फैलोशिप पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. सुखचैन ने युवा डॉक्टरों को इलाज के साथ-साथ रिसर्च और सेमिनार-कॉन्फ्रेंस में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश दिया।

Related Articles