[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में गौचर भूमि पर अतिक्रमण:ग्रामीणों ने SDM से की कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में गौचर भूमि पर अतिक्रमण:ग्रामीणों ने SDM से की कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा

जसरापुर में गौचर भूमि पर अतिक्रमण:ग्रामीणों ने SDM से की कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर की गौचर भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सोमवार को ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

एसडीएम सविता शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया कि गांव के पास गौचर भूमि व जोहड़ की भूमि खाली पड़ी हुई है। जिसमें गांव के अलावा अन्य पशुओं के बैठने लिए उपयुक्त जगह है। गौचर भूमि को खाली देखकर कुछ असामाजिक लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य व अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के लोगों की ओर से गौचर भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर समझाने के बाद भी भूमि माफिया लगातार गौचर भूमि पर कब्जा करने में लगे हुए है।

उन्होंने बताया कि गौचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा होने से गायों को भटकना पड़ रहा है। ऐसे में गौ माता की स्थिति को देखते हुए अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से पटवारी को मौके पर भेजकर सार्वजनिक भूमि को चिह्नित कर उस पर‌‌ हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को पूर्व में भी अवगत करवाया गया था, लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यदि जल्द ही प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम सविता शर्मा ने कहा कि इस मामले की जानकारी जुटाई जाएगी। यदि सार्वजनिक भूमि पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण या अवैध कब्जा करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर बुधराम, गुरू दयाल, अभयसिंह, मुकेश कुमार, उमराव सिंह, गोकुलचंद, चुनीलाल, हीरसिंह, भागीरथ सिंह, किशनलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles