[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्या संबल योजना में मांगे आवेदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विद्या संबल योजना में मांगे आवेदन

विद्या संबल योजना में मांगे आवेदन

चूरू : राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू में कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर), कक्षा 9 व 10 (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थियों या सेवानिवृत विषयाध्यापकों से 29 जून दोपहर 1 बजे तक आवेदन मांगे गए हैं।

प्रधानाचार्य नियाज मोहम्मद ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान के 01 रिक्त पद एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 01 रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रत्येक रिक्त पद के विरूद्ध यथासंभव 03 अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक में प्राप्त प्राप्ताकों के आधार पर वरीयता सूची के अनुसार किया जाएगा। बजट की उपलब्धता की शर्त पर वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान व शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रति घंटा मानदेय 350 रुपये एवं अधिकतम मासिक मानदेय 25000 के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष रखी गई है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थाई है। यह रिक्त पद प्रतिनियुक्ति अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य रिक्ति से भरे जाने अथवा सत्र समाप्ति होने तक जो भी पहले हो, उस अवधि के लिए रहेगी। आवेदन पत्र तथा विस्तृत जानकारी के लिए (आवेदन पत्र का प्रारूप, न्यूनतम योग्यता, शतोर्ं तथा शपथ पत्र) के लिये राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू कार्यालय के दूरभाष 01562-299382 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय/विद्यालय समय में व्यक्तिशः सम्पर्क किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन पत्र व्यक्तिशः कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।

Related Articles