[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

PostponedNEET-PG एंट्रेंस एग्जाम भी स्थगित, एक महीने में 5 परीक्षाओं पर लगा ग्रहण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

PostponedNEET-PG एंट्रेंस एग्जाम भी स्थगित, एक महीने में 5 परीक्षाओं पर लगा ग्रहण

नीट पीजी 2024 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

NEET PG Entrance Exam postponed : देश में बड़े एग्जाम यह तो कैंसिल हो रहे या फिर रद्द। एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई। NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम भी पोस्टपोन हो गया। यह परीक्षा रविवार को होने वाली थी। अबतक एक महीने में 5 परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया। इसे लेकर युवाओं में आक्रोश व्याप्त है और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

केंद्र सरकार ने हालिया परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मद्देनजर नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कल होने वाली नीट पीजी परीक्षा को टाल दिया गया है और एग्जाम की नई तारीखों का एलान जल्द ही कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता पर आरोपों की हालिया घटनाओं को देखते हुए फैसला किया गया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनिशेन द्वारा मेडिकल छात्रों के लिए कराई जाने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया की मजबूती का संपूर्ण विश्लेषण किया जाना जरूरी है।”

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।’’

नीट-पीजी कराने वाली संस्था ने किया था बड़ा दावा 

गौरतलब है कि आज ही नीट-पीजी परीक्षा कराने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनिशेन फॉर मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के अध्यक्ष और सदस्य, गवर्निंग बॉडी के ओएसडी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा था कि हम देश की आशा को कम नहीं होने देंगे। हम पूरे देश में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने दावा किया था कि एनबीईएमएस के पास परीक्षा आयोजित करने के लिए मजबूत एसओपी हैं, जिसके कारण एनबीईएमएस साल-दर-साल सफलतापूर्वक परीक्षा दे रहा है। इन एसओपी का सख्ती से पालन किया जाता है। एनबीईएमएस ने बहुत मेहनत की है। “प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनाए रखने पर और प्रश्नपत्र के लीक होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, अब मंत्रालय ने इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है।

नीट-पीजी में इस साल दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार
नीट पीजी 2024 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके अलावा भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई शामिल हैं।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने परीक्षा कैंसिल करने को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कोई भी दिन बिना किसी परीक्षा के रद्द होने की खबर के पूरा नहीं होता, क्योंकि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके आस-पास के लोगों की पूरी तरह से अक्षमता है। आज NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई, जो 23 जून को आयोजित होने वाली थी।

https://x.com/Jairam_Ramesh/status/1804556465551913350?t=cur-EMomqLvj3OO8NrRuZw&s=19

इन परीक्षाओं पर लगा ग्रहण

सबसे पहले नीट एग्जाम पेपर लीक का मामला सामने आया। इसके बाद नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2024 और यूजीसी नेट परीक्षाएं कैंसिल कर दी गईं। फिर CSIR यूजीसी नेट और नीट पीजी प्रवेश परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया। सरकार ने एक-एक दिन के अंतर में दोनों एग्जाम को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।

Related Articles