[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व योग दिवस की तैयारियां : सांखुफ़ोर्ट के श्रीगायत्री स्कूल में किया योगाभ्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व योग दिवस की तैयारियां : सांखुफ़ोर्ट के श्रीगायत्री स्कूल में किया योगाभ्यास

सांखुफ़ोर्ट : आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय के योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने श्रीगायत्री स्कूल प्रांगण में संचालित विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न योगासनों, यौगिक जॉगिक, प्राणायाम व मुद्राओं का अभ्यास करवाते हुए महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस की गौरवशाली सांस्कृतिक महता पर प्रकाश डाला।

शिविर में शिक्षाविद अमरसिंह डेरुवाल, व्यवस्थापक रामकरण, डॉ मुकेश सोनी, राकेश मिस्त्री, डॉ गोपीकृष्ण, भंवरसिंह शेखावत, विनोद प्रजापत, दिव्यांशी, ज्योति, हेमंत, टीकूराम मिस्त्री आदि सहित योगसाधको ने योगाभ्यास किया।

संस्था प्रधान बृजमोहन कारगवाल ने बताया कि शुक्रवार 21जून को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सामूहिक कार्यक्रम भव्य रूप में आयुष हेल्थ वैलनेस सेन्टर प्रभारी डॉ नवीन बेनीवाल के सानिध्य में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा ।

Related Articles