[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महरमपुर में श्रमदान अभियान से खुश हो बरसे इंद्रराज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महरमपुर में श्रमदान अभियान से खुश हो बरसे इंद्रराज

महरमपुर में श्रमदान अभियान से खुश हो बरसे इंद्रराज

चिड़ावा : वर्षाजल संरक्षण अभियान के तहत तालाब के जीर्णाद्धार अभियान की कड़ी में महरमपुर गांव में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा वर्षाजल संरक्षण, समन्वित कृषि एंव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के साथ- साथ बरसात का जल तालाब में संग्रहित करने के उदेश्य से आज तालाब का जीर्णोद्धार करवाया गया।

ग्राम पंचायत सोलाना के गांव महरमपुर में सन् 2011 में संस्थान द्वारा निर्मित तालाब के जीर्णोद्धार के बारे में चर्चा की क्योंकि काफी समय से तालाब में साफ-सफाई एंव जीर्णोद्धार नही हो पा रही थी इसी को देखते हुए ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एंव सदस्यों ने संस्थान के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की और यह निश्यच किया गया कि तालाब के अवरूद्ध रास्ते और तालाब में उगे पेड़-पौधे, कचरे आदि को हटाकर तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए ताकि आगामी बारिश के समय पानी संग्रह हो सके।

फिर संस्था की प्रेरणा, सहयोग, ग्राम विकास समिति एंव ग्रामीणों के सहयोग से संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् एंव ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष विद्याधर झाझरिया के सानिध्य में एक श्रमदान अभियान रखा गया जिसके तालाब की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही तालाब के चारों ओर संस्थान द्वारा पौधारोपण करवाया गया जिसमें सभी के द्वारा खरपतवार हटाने और पौधों में पानी डालने का कार्य भी किया गया। इस श्रमदान कार्य के बाद बूंदा-बूंदी हुई व काफी समय से बढते हुए तापमान से राहत मिली।

कार्यक्रम में संस्थान के कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला, अनिल सैनी तथा महेन्द्र, राजेन्द्र, शीशराम, अनिल, अमित, नथूराम, बाबूलाल, अशोक, जयसिंह, श्रीराम, मोहन आदि सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने बहुत ही उत्साह से अपनी भागीदारी निभायी और तालाब की रूपरेखा ही बदल दी।

Related Articles