राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू रेलवे स्टेशन झुंझुनूं पर स्काउट्स ने यात्रियों को पिलाया शरबत जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य – कालावत
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू रेलवे स्टेशन झुंझुनूं पर स्काउट्स ने यात्रियों को पिलाया शरबत जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य - कालावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन झुंझुनूं पर रेल यात्रियों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई, स्काउट गाइड संगठन द्वारा रेल यात्रियों को शरबत पिलाया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रोवर स्काउट एवं भामाशाह उमेश रोहिल्ला के सौजन्य से रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को शर्बत पिलाया गया।
इस अवसर पर कालावत ने कहा कि चिल्लाती धूप में यदि यात्रियों को ठंडा पानी मिलता है तो बहुत ही सुकून का अनुभव होता है, इसी को लेकर भामाशाह पूर्व राष्ट्रपति रोवर्स उमेश रोहिला ने रेलवे स्टेशन झुंझुनूं पर शरबत पिलाने हेतु आग्रह किया और स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं स्काउट गाइड्स तथा रोवर्स ने जल पिलाने हेतु आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य को संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान रेल यात्रियों ने स्काउट संगठन द्वारा की गई जल सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि तेज चिलचीलाती धूप एवं गर्मी में निस्वार्थ भाव से स्काउट गाइड संगठन द्वारा की गई सेवा सराहनीय है और स्काउट गाइड संगठन सेवा का पर्याय है।
इस अवसर पर उमेश कुमार रोहिल्ला, निर्मल कुमावत, नमन रोहिल्ला, अनूप जालान ,गगन कुमावत, लगन कुमावत, आयुष शर्मा, नैतिक शर्मा, गर्वित कुमावत, प्रयाग कुमावत, आशीष कुमार, अमन तथा स्काउट गाइड संगठन से अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा,सेवानिवृत्ति स्काउट प्रभारी ताराचंद यादव, विनय कुमावत जसवंत सिंह मीणा, समंदर लाल सैनी, रामदेव सिंह गढ़वाल, पिंकी धायल, राजेश हरिपुरा, सुनीता बेनीवाल,विजेता कुमारी, मोहम्मद जाबिर ,कब मास्टर सुनील कुमार सहित स्काउट्स गाइड्स उपस्थित रहे।