योग दिवस पर वैश्य अग्रवाल महा सम्मेलन के संरक्षक झुंझुनूं जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
योग दिवस पर वैश्य अग्रवाल महा सम्मेलन के संरक्षक झुंझुनूं जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नासिक वैश्य अग्रवाल महासम्मेलन के संरक्षक रामचंद्र तुलस्यान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा योग मानव कल्याण और शांति सद्भाव बढ़ाने का जरिया है, मन बुद्धि शरीर एवं आत्मा की शुद्धि के लिए जीवन में योग की माहिती भूमिका है और यह ऐसी विधा है, जिससे अंतर मन को विकसित और ऊर्जावान बनाए जा सकता है।
योग महज अंग या उपांग मर्दन का कार्यक्रम नहीं है बल्कि मानव तनाव मुक्ति और शांति सद्भाव बहाल करने का जरिया है, योग ऐसी विधा है जिससे मन बुद्धि शरीर को ऊर्जावान मिलता है, आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है हमें योगमय जीवनशैली अपनानी होगी। अनथा हमारा जीवन बीमार बन जाएगा ।
योग एक प्राचीन विद्या है जिसकी जडे भारतीय संस्कृति में गहरी है, आज मानव के पास दो ही विकल्प बचे हैं या तो योग को अपनी अनंत बीमारियों का जीवन का हिस्सा बना ले, आज के इस टेंशन युक्त विश्व को टेंशन फ्री करने का विकलप है, विश्व में ,आज बीमारियों के इलाज के लिए अनुसंधान हो रहे हैं, जिनमे पे अरबो खरबो रुपया खर्च हो रहे हैं, परंतु बीमारियां उत्पन्न ही नहीं हो, इस पर कोई अनुष्ठान नहीं हो रहा है। बीमारियां होने से रोकने का योग भी सबसे बड़ा विकल्प है, तुलसीयान ने कहा इससे न सिर्फ उम्र बढ़ती है, बल्कि इससे तन स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है और व्यक्ति की बुद्धि का विकास भी होता है।
योग को शिक्षा का अनिवार्य अंग बनाने के साथ-साथ स्कूलों में प्रतिदिन एक पीरियड योग लगाना चाहिए, योग सनातन संस्कृति का अभिनय अंग है।