निर्जला ग्यारस पर शरबत वितरण एवं मटका जल मंदिर का लोकार्पण
निर्जला ग्यारस पर शरबत वितरण एवं मटका जल मंदिर का लोकार्पण

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा वीर गोविंद कुमार कुमावत के आर्थिक सौजन्य से झुंझुनूं सदर थाना के सामने ग्यारस के शुभ अवसर पर शरबत वितरण एवं मटका जल मंदिर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया के कर कमलो से किया गया । तथा संस्था अध्यक्ष ने नेक कार्य के लिए वीर गोविंद कुमावत को धन्यवाद दिया। संस्था सचिव वीर पुष्कर दत्त ने बताया आज के इस विशेष कार्यक्रम में जिन लोगों ने भाग लिया वह MIF वीर नितिन अग्रवाल, वीर विनोद कुमार सोलंकी, वीर पवन कुमावत, वीर हरि कुमावत, वीर मदन सिंह प्रेमी, वीर एडवोकेट अशोक शर्मा,वीर विजय गौड़, वीर विद्यानंद कुमावत, वीर अमर सिंह कुमावत, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे।