निर्जला एकादशी पर गुलाबपुरा में बच्चो ने पिलाया शरबत।
निर्जला एकादशी पर गुलाबपुरा में बच्चो ने पिलाया शरबत।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के गुलाबपुरा की ढाणी में सोमवार को निर्जला एकादशी पर युवाओं ने आने जाने वाले राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत व गन्ने का जुस । युवा ने अपने इस जवानी में धर्म पुण्य का काम कर समाज में एक संदेश दिया जो कि बड़ा बुजुर्गों की सीख लेते हुए सभी को जलपान कराया गया जिसमें राजेंद्र प्रसाद सैनी, नरेश टेलर, जगुराम, महावीर प्रसाद सैनी, नागर मल सैनी, गोमाराम, विकास कटारिया, सुरेश सैनी, अशोक कुमार सैनी, सुरज सैनी मावण्डा वाले, मन्नी देवी, प्रियंका सैनी बबाई, पुजा सैनी, निर्मला देवी, बिमला देवी, वेदप्रकाश कटारिया, आशीष, अभय, हिमांशु, सुमित, पवन, बंटी, अमन, मिलन, अशोक, सुनिल, आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।