[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला ने अपने ही ससुराल में कर डाली लाखों के जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

महिला ने अपने ही ससुराल में कर डाली लाखों के जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

कस्बे में घूमचक्कर के पास रहने वाले बंशीधर सैनी के घर पर 40 लाख रुपए की चोरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चोरी में नया मोड़ आ गया।

नवलगढ़ : 30 लाख के गहने चोरी के मामले में घर की बहू का ही हाथ निकला। पुलिस ने बहू और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर 13 लाख के गहने बरामद किए हैं। मामला झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां कस्बे के घूमचक्कर इलाके में एक मकान से 30 लाख की ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीआई अशोक चौधरी ने बताया-घूमचक्कर निवासी बंशीधर के छोटे बेटे की पत्नी अनिता (30) ने ही इस चोरी का पूरा प्लान तैयार किया। उसने अपने दोस्त देवेंद्र सिंह (26) निवासी जयपुर से इस वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस ने करीब 13 लाख रुपए की कीमत के जेवर बरामद किए हैं।

साथ ही अनिता और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में काम में ली गई बाइक को भी बरामद कर लिया है।

घूमचक्कर इलाके में 23 मई को रात को बंशीधर सैनी के मकान से करीब 30 लाख रुपए के ज्वेलरी चोरी हो गई। तीन दिन बाद ही चोर 27 मई की रात को कुछ ज्वेलरी बंशीधर के बड़े बेटे अशोक की पत्नी के कुछ जेवर वापस बालकनी में फेंककर चला गया था।

जिस संदूक में जेवर थे, चोर ने उसे ही तोड़ा
पुलिस को शक था कि जिस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ जाहिर हो गया था कि इस चोरी में परिवार के किसी सदस्य का हाथ है। चोर ने उसी संदूक का ताला तोड़ा,जिसमें घर की महिलाओं के जेवर रखे हुए थे।

2016 में हुई थी शादी
सीआई अशोक चौधरी ने बताया-साल 2016 में अनिता की शादी घूमचक्कर निवासी बंशीधर के छोटे बेटे सुनील के साथ हुई थी। बंशीधर का बड़ा बेटा मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। वहीं सुनीत पिता के साथ हार्डवेयर की दुकान संभालता है। अनिता की दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए देवेंद्र के साथ दोस्ती हुई थी।

इसके बाद अनिता ने जयपुर में देवेंद्र के पास आना जाना शुरू कर दिया। अनिता अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। चोरी के बाद उसने अपनी जेठानी के गहने वापस बालकनी में फिंकवा दिए। वहीं अपनी शादी में मिले जेवर देवेंद्र के पास ही रख दिए।

 

Related Articles