[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नए जिलों से नीमकाथाना का नाम हटा तो करेंगे आंदोलन:रिव्यू लिस्ट में नीमकाथाना का नाम हटाने की मांग, विधायक ने कहा – सरकार छेड़छाड़ ना करे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नए जिलों से नीमकाथाना का नाम हटा तो करेंगे आंदोलन:रिव्यू लिस्ट में नीमकाथाना का नाम हटाने की मांग, विधायक ने कहा – सरकार छेड़छाड़ ना करे

नए जिलों से नीमकाथाना का नाम हटा तो करेंगे आंदोलन:रिव्यू लिस्ट में नीमकाथाना का नाम हटाने की मांग, विधायक ने कहा - सरकार छेड़छाड़ ना करे

नीमकाथाना : नए जिलों के गठन के रिव्यू को लेकर नीमकाथाना में विरोध शुरू हो गया है। विधायक सुरेश मोदी ने यहां कहा कि यदि नीमकाथाना से जिला हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने रिव्यू लिस्ट से इसका नाम हटाने की मांग की।

विधायक ने कहा कि नीमकाथाना जिला बना है वह वर्षो पुरानी मांग थी। नीमकाथाना हर पैरामीटर पर जिला बनने लायक था। पूर्व कांग्रेस सरकार ने अच्छे तरीके से परीक्षण करके नीमकाथाना को जिला बनाया है। विधायक ने कहा कि अगर सरकार इस जिले से छेड़छाड़ करेगी तो आंदोलन किया जाएगा।

1952 से शुरू हुआ संघर्ष

नीमकाथाना जिला बनाने की मांग सबसे पहले 1952 में उठी। नीमकाथाना में क्राइम बढने लगा तो इसे पुलिस जिला घोषित कर दिया गया। वर्ष 1952 से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग होने लगी थी। नीमकाथाना जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति ने धरना दिया था। पहले विधायक कपिल देव मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाने का विधानसभा में प्रस्ताव भेजा था।

Related Articles