नीमकाथाना में साधारण सभा की बैठक:पानी की समस्या को लेकर हंगामा, सांसद बोले-सड़क से संसद तक उठाएंगे मुद्दा
नीमकाथाना में साधारण सभा की बैठक:पानी की समस्या को लेकर हंगामा, सांसद बोले-सड़क से संसद तक उठाएंगे मुद्दा

नीमकाथाना : नीमकाथाना पंचायत समिति की सभागार में आज शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक प्रधान मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। पंचायत समिति के सदस्यों ने साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पानी की समस्या को लेकर हंगामा किया।
साधारण सभा की बैठक में आज सीकर सांसद अमराराम भी पहुंचे। सांसद ने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। जनप्रतिनिधियों ने सबसे ज्यादा शिकायत बिजली और पानी को लेकर सामने आई है। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी बात तक नहीं सुनते हैं। पानी की समस्या को लेकर सभागार में जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया।
भूदोली सरपंच दिनेश जांगिड और गणेश्वर पंचायत समिति सदस्य अवतारमल ने ग्राम पंचायत में सफाई करवाने के लिए नगर पालिका की तर्ज पर सफाई कार्मिक लगाने की मांग की, जिस पर विकास अधिकारी ने कहां की पंचायत अपने स्तर पर टेंडर करने के लिए अधिकृत है, स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करना राज्य सरकार के स्तर का काम है।
नयाबास सरपंच ने कहा नयाबास में पानी के टेंकरो की स्वीकृति मिली है लेकिन गांव में पानी टैंकर सप्लाई नही हो रहे हैं ग्रामीण बार बार पेयजल समस्या को लेकर मांग उठा रहे हैं। वही अघोषित बिजली कटौती को लेकर रात 8 से 12 तक और रात 2 से 4 बजे तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है। बिजली विभाग कटौती को लेकर कोई सूचना नही देता है।
सड़क से लेकर संसद तक पानी की मांग उठाएंगे-सांसद
सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र में सबसे बड़ी पानी की समस्या है, जल जीवन मिशन राज्य और केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन अभी तक एक गांव को भी पानी नही मिला है,नीमकाथाना क्षेत्र को पानी पिलाने की जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार चाहे पानी कुंभाराम से लाएं, चाहे यमुना से लाएं। सांसद ने कहा कि यह मांग सड़क से लेकर संसद तक उठाई जाएगी और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी सड़क से लेकर विधानसभा तक पानी का मुद्दा उठाएंगे।
सरपंच संघ के अध्यक्ष बोले- बिना एजेंडे के हुई मीटिंग
साधारण सभा की बैठक को लेकर सरपंच संघ के अध्यक्ष जयसिंह तंवर ने कहा की जनप्रतिनिधि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मीटिंग में बैठे रहे। साधारण सभा की मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग में पिछली बार की कार्यवाही सुनाई गई। आज की मीटिंग का कोई भी एजेंडा और कोई भी पॉइंट नहीं रखा गया है।
यह रहे मौजूद
बैठक में सांसद अमराराम, विधायक सुरेश मोदी, प्रधान मंजू यादव, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार महेश ओला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।