[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निःशुल्क चिकित्सा शिविर के ब्रोचर का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निःशुल्क चिकित्सा शिविर के ब्रोचर का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया विमोचन

निःशुल्क चिकित्सा शिविर के ब्रोचर का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : आगामी रविवार सोलह जून को खैराबाद धाम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन की घोषणा हाल ही में माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल एवं मंदिर श्री फलोदी माताजी महराज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आगामी रविवार सोलह जून को खैराबाद धाम में आयोजन की घोषणा की गयी है । चिकित्सा शिविर के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आज राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एसडीएम अनिल सिंघल, ट्रस्ट राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राकेश गुप्ता, लोकेश आचोलिया एवं अन्य वरिष्ठ जन की उपस्थिति में शिविर के आयोजन के ब्रोचर का विमोचन किया और सरकार आपके द्वार जन सुनवाई में कहा की मेड़तवाल समाज के इस निःशुल्क चिकित्सा टीम में शामिल सहयोग करने वाली चिकित्सा टीम को में साधुवाद देता हु और सभी जरूरतमंद रामगंजमंडी के आसपास के क्षेत्र के सभी युवा बच्चे वरिष्ठ जन इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ ले । मेड़तवाल समाज की इस मानव कलयाण परमो धर्म के इस प्रोजेक्ट की सराहना की और सभी सेवा भावी माँ फलोदी के मेड़तवाल समाज जनो के कार्य पहल की प्रशंसा की।

गाँधी ने बताया की चिकित्सा शिविर में देश के सुप्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएं सभी रोगियों को उचित परामर्श एवं उपलब्ध जांचो द्वारा आम जन हितार्थ बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रदान करेंगे। चिकित्स्कीय टीम में इंदौर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश गुप्ता, कैंसर रोग डॉक्टर नयन गुप्ता, ऑर्थोपेडिक हड्डी रोग डॉक्टर अतुल गुप्ता, कोटा से प्लास्टिक बर्न डॉक्टर निर्मल गुप्ता, स्त्री रोग डॉ विनीता गुप्ता एवं निसंतानता रोग डॉ आर बी गुप्ता निदेशक गुप्ता फर्टिलिटी एन्ड पंचकर्मा हॉस्पिटल, झालावाड़ जिले से चाइल्ड रोग डॉ कमल अनुपमा गुप्ता, दन्त रोग डॉ नितेश गुप्ता, नेत्र रोग डॉ नीलेश विशाल गुप्ता, उदयपुर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नयन गुप्ता, डॉ प्रीति गुप्ता दंत रोग भवानीमंडी ,डॉ धीरज गुप्ता फिजिशियन आदि अपनी सेवाएं देंगे। ट्रस्ट कोषध्यक्ष ने बताया की रामगंजमंडी खेराबद क्षेत्र से खैराबाद पंचायत अध्यक्ष हुकुमचंद्र चौधरी, पूर्व महामंत्री दिनेश टांक केथुली वाले के नेतृत्व में सेवा भावी स्थानीय कार्यिकी टीम शिविर में मरीजों और आगंतुकों को हरदम सर्व सुलभ सेवाएं देगी।

Related Articles