[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईआरटीएस विवेक और पवन होंगे रेलवे के नए सीसीएम:उत्तर पश्चिम रेलवे में लंबे समय बाद ट्रैफिक कैडर पटरी पर लौटने की उम्मीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आईआरटीएस विवेक और पवन होंगे रेलवे के नए सीसीएम:उत्तर पश्चिम रेलवे में लंबे समय बाद ट्रैफिक कैडर पटरी पर लौटने की उम्मीद

आईआरटीएस विवेक और पवन होंगे रेलवे के नए सीसीएम:उत्तर पश्चिम रेलवे में लंबे समय बाद ट्रैफिक कैडर पटरी पर लौटने की उम्मीद

जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे में लंबे समय बाद ट्रैफिक कैडर पटरी पर लौट रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां ऑपरेटिंग में 1 एचएजी, 3 एसएजी ऑफिसर होंगे। वहीं अब कॉमर्शियल में भी 1 एचएजी, 3 एसएजी ऑफिसर होंगे। इसी के तहत सीओएम (जी) आईआरटीएस विवेक रावत को रेलवे का सीसीएम (सीएंडसी) बनाया गया है। रावत यात्रियों द्वारा किए गए दावे, ट्रेनों और स्टेशनों पर खानपान की व्यवस्था देखेंगे। वे जयपुर मंडल और मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

वहीं अहमदाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम और ट्रैफिक सर्विस के 2006 बैच के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड ऑफिसर पवन कुमार सिंह को सीसीएम (पीएसएंडपीएम) बनाया गया है। सिंह रेलवे के स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं से जुड़े मामले देखेंगे। सिंह पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद, रतलाम, बड़ौदा, राजकोट मंडलों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। जयपुर आते ही सिंह ने जयपुर स्टेशन पहुंच यात्री सुविधाओं और स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया था। हालांकि ऑपरेटिंग और कॉमर्शियल विभाग में अभी भी जेए ग्रेड, सीनियर स्केल और जूनियर स्केल कैडर में असमानताएं हैं।

Related Articles