[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में पानी टैंकर माफिया कोढ़ में खाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में पानी टैंकर माफिया कोढ़ में खाज

पिलानी में पानी टैंकर माफिया कोढ़ में खाज

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

पिलानी : पिलानी शिक्षा की नगरी होने के साथ ही बिरला घराने के भीष्म पितामह बाबू घनश्याम दास बिड़ला जीडी बाबू की जन्मभूमि व दो नगरपालिकाओ होने का सौभाग्य भी पिलानी अपने आप में समेटे हुए है । लेकिन लगता है पीने के पानी के संकट के कारण पिलानी अपना वजूद खोने के कगार पर है । वैसे तो पानी को लेकर यमुना जल का पानी शेखावाटी को दिलाने का वादा कोई नया नहीं है । कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम क्षणों तक इस मुद्दे का भरपूर राजनीतिक फायदे के लिए दोहन किया । उसी का अनुसरण शायद अब भाजपा कर रही है । पिलानी राजनीतिक नेतृत्व के लिए शून्य रहा है उसी का नतीजा है कि इसकी आवाज को कोई महत्व नही देता है । अभी हाल ही में कांग्रेस के ही पितराम काला कि जीत बिल्ली के भाग से छींका टूटा उसके समान ही है । काला के पास तो अब शायद सीधा ज़बाब होगा कि भाजपा की सरकार में मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

प्रशासन पानी की किल्लत को लेकर टैंकरों से पानी डलवाने की व्यवस्था कर रहा है । लेकिन पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता व एक समय था कि भामाशाह सार्वजनिक कुंओ पर पानी की व्यवस्था निःशुल्क करने के साथ ही प्याऊ लगवाते थे । उसी पानी की आड़ में टैंकर माफिया की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है । सूत्रों की मानें तो झुंडों वाले कुंए के पास बनी जलदाय विभाग की टंकी पर आज महिला व पुरूष चढ़ गये व इस बंदरबाट की पोल खोल रहे थे । धरना मैन के नाम से प्रसिद्ध पार्षद राजकुमार नायक के अनुसार इस जलदाय विभाग की टंकी में रोजाना बीस टैंकर डलने की बात प्रशासन कह रहा है । पार्षद राजकुमार नायक व स्थानीय लोगों के अनुसार उनके घरों में एक बूंद ही पानी नहीं आ रहा है । इसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया कि लीकेज होने के कारण पानी नहीं आ रहा । जबकि वहां कि स्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि पानी भ्रष्ट अधिकारियों की जेब में जा रहा है ।

विदित हो नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस का व विधायक कांग्रेस का । विधायक की अनुशंसा पर टैंकर डाले जा रहे हैं लेकिन पिलानी में टैंकर माफिया की मिलीभगत ने पिलानी के आवाम के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं । पानी के टैंकरों की कोई मानीटरिंग नहीं है । खानापूरी होकर फर्जी बिलों का भुगतान उठ रहा है और बल्ले बल्ले उनकी हो रही है जिनकी जेबों में जा रहा है और परेशान वह हो रहे हैं जैसे आज नमूना झुंडों वाली कुंए के पास जलदाय विभाग की टंकी में पानी डालने को लेकर देखने को मिला है । आयुष अंतिमा हिन्दी समाचार पत्र ने जनता की आवाज बनकर इस मुद्दे को जनता की अदालत व सरकार के संज्ञान में लाने का निरंतर प्रयास किया है और इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर भी जनता की अदालत में रखा है कि कुंभाराम लिफ्ट से का पानी पिलानी को मिले ।

Related Articles