भामाशाह मोहता ने कलक्ट्रेट के लिए दो वाटर कूलर भेंट किए
भामाशाह मोहता ने कलक्ट्रेट के लिए दो वाटर कूलर भेंट किए

चूरू : रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा की अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी की प्रेरणा से गुरुवार को जिले के राजगढ़ के मोहता समूह चेयरमैन व वरिष्ठ समाजसेवी श्रीवद्र्धन मोहता ने जिला कलक्ट्रेट कैम्पस के लिए 02 वाटर कूलर भेंट किए। इससे कलक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिकों के साथ-साथ आने वाले आमजन को पेयजल की अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस नेक कार्य के लिए भामाशाह श्रीवर्द्धन मोहता की सराहना करते हुए जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि अंचल में पुण्य कार्य के लिए अपनी मेहनत की कमाई लगाने की एक समृद्ध परम्परा रही है। पेयजल के लिए दान श्रेष्ठ माना गया है। इस परम्परा में कुंए, कुंड, जोहड़, बावड़ी और प्याऊ बनवाने वाले भामाशाहों की एक लंबी फेहरिश्त है। श्रीवर्द्धन मोहता ने इसी दिशा में आमजन के लिए वाटर कूलर लगाकर सराहनीय कार्य किया है। इससे यहां कैंपस में आने वाले लोगों को शीतल पेयजल मिल सकेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए लायंस क्लब, चूरू द्वारा भी चूरू तहसील कार्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया है।