बेरी में किसानों ने किया सांसद अमराराम का स्वागत
बेरी में किसानों ने किया सांसद अमराराम का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी भजनगढ़ में सीकर सांसद अमराराम का सोनू इंटरप्राइजेज पर विजेन्द्र सिंह काजला के नेतृत्व में किसानों द्वारा स्वागत किया गया। सीकर सांसद नवलगढ़ से गोठड़ा श्री सीमेन्ट प्लांट तक प्रस्तावित रेल लाइन से प्रभावित् किसानों से मिले और उन्होंने किसानों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। महिला किसानों ने भी अमराराम को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सोनू इंटरप्राइजेज भजनगढ़ पर विजेन्द्र सिंह काजला, मनोज सैनी, मामराज मूण्ड, पाबुदान सिंह, कृष्ण जांगिड, रामावतार, कन्हैयालाल, अनूप, श्योपाल, विश्वनाथ जोशी, श्रवण काजला, खालिद पार्षद, यूसुफ, मेघराज राड, रतन सिंह शेखावत, भूप सिंह गुर्जर, गुमान गर्वा, सांवरमल, रतनलाल, रहमान, रफीक, सलीम, सुमित्रा, नाथी, सावित्री, सीता, सजना, छोटी, पलक, लक्की सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे। सभी ने अमराराम को सांसद बनने की बधाईयां दी। सांसद अमराराम ने सभी को धन्यवाद दिया।