संस्थान द्वारा संचालित नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग
संस्थान द्वारा संचालित नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एंव रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पोषित एंव ग्राम जल ग्रहण समिति द्वारा मालुपुरा में संचालित नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत नवरत्न सोनी कंसलटेंट नाबार्ड बैंक, जयपुर और झुंझुनूं नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक राजेश मीना द्वारा प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग की गयी। कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा उपस्थित रहे।
माॅनिटरिंग के दौरान गाँव में नाबार्ड प्रोजेक्ट के तहत बनाये गयेे वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, वर्षाजल पुनर्भरण कूप, सार्वजनिक पौधारोपण, अजोला इकाई, वर्मी कम्पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही सुरेश पुत्र रिसाल के यहां बगीचा और नई अजोला यूनिट का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही उन किसानों के खेतों की माॅनिटरिंग की जहां नये बगीचों लगाने के लिए गढ्ढे खुदाई कर तैयार किये गये है।
माॅनिटरिंग के दौरान मीना ने ग्राम के नवयुवक मंडल की सराहना की जिनके द्वारा ग्राम के सार्वजनिक पौाधरोपण में सिंचाई व्यवस्था को देखते हुए मंडल के सदस्यों द्वारा स्वंय के खर्चे पर हर माह पानी का टैंकर डलवाया जाता है मीना ने कहा कि ग्राम में हर नवयुवक को इस तरह के विकास कार्यों में आगे आना चाहिए।
माॅनिटरिंग के दौरान नवरत्न सोनी ने वर्षाजल संग्रहण कुण्ड के लाभार्थी विमला देवी पत्नी भागीरथ मेघवाल के घर पर कुण्ड निर्माण कार्य देखा व लाभार्थीयों से डालमिया सेवा संस्थान द्वारा नाबार्ड के प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली। लाभार्थीयों ने नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अजय बलवदा, ग्राम जल ग्रहण समिति के कोषाध्यक्ष शेरसिंह, सचिव, उपाध्यक्ष महताब एंव ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।