पुलिस स्थापना दिवस पर किया 21 महिला-पुरुष कांस्टेबल ने रक्तदान
पुलिस स्थापना दिवस पर किया 21 महिला-पुरुष कांस्टेबल ने रक्तदान

चूरू : पुलिस प्रशासन की तरफ से राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन में लगाए गए रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान किया गया। एसपी जय यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 21 पुरुष व महिला कांस्टेबल ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पौधरोपण कर उसके रखरखाव का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर एएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीएसपी सुनील कुमार झाझड़िया, शहर कोतवाल मुकुट बिहारी, सदर एसएचओ बलवंत सिंह, महिला थाना एसएचओ करतार सिंह, यातायात प्रभारी सुभाषचंद्र आदि मौजूद रहे। एसपी यादव ने बताया कि आयोजन के तहत बुधवार सुबह पुलिस लाइन में सपंर्क सभा और सम्मान समारोह होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों और खेलकूद, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।