[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइनेंस कंपनी नहीं लौटा रही सोने के कंगन:ब्याज सहित चुकाया लोन, युवक ने एसपी से की कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फाइनेंस कंपनी नहीं लौटा रही सोने के कंगन:ब्याज सहित चुकाया लोन, युवक ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

फाइनेंस कंपनी नहीं लौटा रही सोने के कंगन:ब्याज सहित चुकाया लोन, युवक ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

चूरू : चूरू में निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लोन लेना युवक को महंगा पड़ गया। लोन राशि चुकाने के बाद भी कंपनी युवक को उसके सोने के कंगन नहीं लौटा रही है। इससे परेशान युवक ने मंगलवार दोपहर एसपी जय यादव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वार्ड 42 निवासी सलीम अली ने बताया कि उसने अंशु इंडिया निधि लिमिटेड के भवानी शर्मा से 30 हजार रुपए का लोन लिया था। जिसकी एवज में उसने सोने के कंगन गारंटी के रूप में भवानी शर्मा को दिए थे। ब्याज सहित लोन राशि चुकाने के बाद भी अंशु इंडिया निधि लिमिटेड के भवानी शर्मा उसके सोने के कंगन नहीं लौटा रहे हैं। उसको एक के बाद एक आगे की तारीख दी जा रही है। न तो उसको सोने के कंगन लौटा रहा है और न ही रुपए दे रहा है।

इस मामले को लेकर भवानी शर्मा ने एक लेटर लिखकर दिया था। जिसमें पांच मार्च 2024 तक कंगन और रुपए लौटाने की बात लिखी है, लेकिन फिर भी वह कंगन और रुपए नहीं लौटा रहा है। इसको लेकर कोतवाली पुलिस में भी प्रार्थना पत्र दिया था। वहां भवानी शर्मा ने कहा कि जल्दी ही रुपए या कंगन दे दूंगा, लेकिन इसके बाद भी आज तक न तो कंगन दिए और न ही रुपए दे रहा है। ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित ने अंशु इंडिया निधि लिमिटेड के भवानी शर्मा से सोने के कंगन दिलाने की मांग की है।

Related Articles