नीमकाथाना : नीमकाथाना राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज मंगलवार को एसपी कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 1 बजे तक 77 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर में डीएसपी अनुज डाल सहित अनेक पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान सिविल सुबह 8बजे से शुरू हुआ था वहीं दोपहर को ब्लड देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के नीमकाथाना कोतवाली, सदर थाना, अजीतगढ़, थोई, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, डाबला, पाटन, बबाई, खेतडी, खेतडी नगर और मेहड़ा पुलिस थाना सहित नीमकाथाना पुलिस लाइन और डीएसटी टीम के पुलिसकर्मियों में रक्तदान किया। दोपहर 1 बजे तक स्वतंत्र यूनिट ब्लू एकत्रित हुआ। इस दौरान एएसपी गिरधारी लाल शर्मा शहीद अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वहीं एसपी कार्यालय में कल बुधवार शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में खेलकूद, वाद-विवाद, कविता वाचन, नृत्य प्रतियोगिता, गीत प्रस्तुति आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित और आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के बच्चे जिन्होनें खेलकूद, पढाई और अन्य गतिविधियों में अच्छा योगदान /प्रदर्शन किया है उसको सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ही पुलिसकर्मियों को श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत पुलिस अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है।