सीकर : जीणमाता क्षेत्र के गाबली बाबा धाम पुरोहित की ढाणी दूधवा में स्थित श्रीराम मंदिर में राम दरबार के ऊपर लगे तीन चांदी के छत्र चोरी हो गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी परमानंद शर्मा आरती करने के लिए पहुंचे तो चांदी के तीनों छत्र गायब मिले। घटना के बाद स्थानीय निवासी पवन पारीक ने जीणमाता थाने में मंदिर के तीन छत्र चोरी होने की रिपोर्ट दी है। पुलिस चोर का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।