[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीट यूजी में धांधली का आरोप, परीक्षा फिर कराने के लिए SFI ने रैली निकाली, ABVP ने ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नीट यूजी में धांधली का आरोप, परीक्षा फिर कराने के लिए SFI ने रैली निकाली, ABVP ने ज्ञापन सौंपा

नीट यूजी में धांधली का आरोप, परीक्षा फिर कराने के लिए SFI ने रैली निकाली, ABVP ने ज्ञापन सौंपा

सीकर : कोतवाली पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई कर हुक्का बार की सामग्री जब्त की। इसके अलावा कैफे के संचालक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई।

पुलिस के अनुसार कार्रवाई के बाद थाने के एसआई रमेशचंद्र ने रिपोर्ट दी है कि उनके पास सूचना आई थी कि बायस्कोप मॉल के पास एक कैफे में अवैध हुक्का बार संचालित है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कैफे के काउंटर पर एक युवक बैठा मिला। उसने अपना नाम शक्तिसिंह बताते हुए खुद को कैफे का संचालक बताया। पुलिस जब कैफे के हॉल में गई तो कमरे में बैठा योगेश सैनी वहां हुक्का पीता मिला। शक्तिसिंह के पास हुक्का बार का लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई। हुक्का पीते मिले योगेश पर कोटपा एक्ट की कार्रवाई की गई।

सीकर | उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 13 जून को होगी। कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि हर महीने के दूसरे गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। जिले के समस्त उपखंडों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

सीकर| नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने और उसमें हुई गड़ब​ड़ियों की सीबीआई जांच कराने को लेकर एबीवीपी ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपा। प्रांत सह मंत्री नीतीश चौधरी ने बताया कि नीट के परिणाम से एनटीए की धांधली सामने आई है। इसलिए परीक्षा प्रकिया और परिणाम की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शेखावाटी विवि के इकाई अध्यक्ष संदीप सेवदा ने बताया कि नीट की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है।

नीट परीक्षा के दिन देश के अलग-अलग स्थानों से गड़बड़ियां सामने आई थीं। इस दौरान उत्तम चौधरी, सत्येंद्र योगी, अक्षत तिवाड़ी, अभिजीत सिंह नवरंग सहित एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर, नीट परीक्षा में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसएफआई ने विरोध जताया। संगठन के कार्यकर्ता व स्टूडेंट्स ढाका भवन से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और नारेबाजी की। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस परीक्षा को रद्द करना चाहिए। एसएफआई के स्टेट प्रेसिडेंट सुभाष जाखड़ ने बताया कि 5 मई को नीट परीक्षा हुई थी, इसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई।

भर्ती परीक्षा के दौरान बिहार सहित देश के कई हिस्सों से पेपर लीक की घटनाएं सामने आई। पेपर में हुई धांधली और भ्रष्टाचार के चलते जिन स्टूडेंट्स का सलेक्शन नहीं हुआ उनमें से कई ने सुसाइड तक कर लिया। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जल्द से जल्द पेपर को रद्द करना चाहिए। अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।

Related Articles