[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक से टकराकर सड़क किनारे पेड़ पर जा चढ़ी कार, हादसे का केंद्र बनी बगड़-चिड़ावा रोड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाइक से टकराकर सड़क किनारे पेड़ पर जा चढ़ी कार, हादसे का केंद्र बनी बगड़-चिड़ावा रोड

शहर की बगड़-चिड़ावा रोड पर शनिवार को एक कार बाइक से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ पर चढ़ गई। हादसे में बाइक सवार के सिर में चोट आई है। दरअसल इस क्षेत्र में घुमावदार रास्ता होने और सड़क के दोनों ओर जगह कम होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

झुंझुनूं : झुंझुनूं में अग्रसेन सर्कल से आगे बगड़-चिड़ावा रोड पर शनिवार को एक कार सड़क पार कर रही बाइक से टकराकर सड़क किनारे खड़े पेड़ पर जा चढ़ी। हादसे में बाइक सवार के सिर में चोट आई है, उसका बीडीके अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बगड़ की तरफ से एक कार तेज गति से आ रही थी, जो कि उसी समय सड़क पार कर रही बाइक से टकरा गई।

कार के चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए स्पीड में ही कार को ब्रेक लगा दिए, इससे कार असंतुलित होकर बाइक से टकराई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ पर चढ़ गई। कार चिड़ावा निवासी कर्मवीर चला रहा था। उसके हाथ में चोट आई है। बाइक सवार पूरणमल पुत्र पोकरमल के सिर में भी चोट आई है।

हादसों का स्पॉट बना बीड़ क्षेत्र

शहर के अग्रसेन सर्कल से निकलते ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने से लेकर बगड़ तक झुंझुनूं-चिड़ावा-दिल्ली रोड हादसों का स्पॉट बना हुआ है। बीड़ में कई घुमाव होने की वजह से आमने-सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते और सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर जगह कम होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Related Articles